मैं क्या करूं, जॉब छोड़ दूं? अश्विन और पुजारा के बीच सोशल मीडिया पर हुई मज़ेदार बातचीत

Updated: Mon, Mar 13 2023 21:18 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है और इस ड्रॉ के साथ ही भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद की पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी लेकिन दूसरी पारी में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय स्पिनर्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जीना मुश्किल करेंगे लेकिन पांचवें दिन भी ऐसा नहीं हुआ।

यही कारण था कि रोहित शर्मा ने अपने कई गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन इस दौरान उन्होंने दो ऐसे गेंदबाजों से भी गेंदबाजी करवाई जिसे देखकर हर भारतीय फैन हैरान था। पांच फ्रंटलाइन बॉलर्स के अलावा रोहित ने इस मैच में शुभमन गिल और सरप्राइज देते हुए चेतेश्वर पुजारा से भी गेंदबाजी करवाई। पुजारा को बॉलिंग करता देख रविचंद्रन अश्विन से भी नहीं रहा गया और उन्होंने मैच के बाद उनकी टांग खींचने की कोशिश की।

रविचंद्नन अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पुजारा की बॉलिंग करते हुए एक तस्वीर शेयर की और ट्वीट करते हुए लिखा, मैं क्या करूं? जॉब छोड़ दूं।' अश्विन के इस ट्वीट के बाद पुजारा ने भी मजेदार दिया और सोशल मीडिया पर फैंस का दिन बना दिया। पुजारा ने अपने जवाब में लिखा, 'नहीं, ये सिर्फ तुम्हें नागपुर में वन 'डाउन उतरने पर थैंक्यू कहने के लिए था।'

ये सब यहीं नहीं रूका और अश्विन ने पुजारा के इस ट्वीट पर भी रिप्लाई करते हुए लिख दिया, 'आपके इरादे की तारीफ की जानी चाहिए, लेकिन इस कर्ज को ऐसे उतारता देख हैरान हूं।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इन दोनों के बीच हुई इस मजेदार बातचीत को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अब टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब यही दोनों टीमें वनडे फॉर्मैट में भिड़ती हुई नजर आएंगी। इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और ऐसे में दोनों टीमें इन तीन मैचों को ड्रेस रिहर्सल के रूप में देख सकती हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें