कोहली,रोहित और शमी के पास विराट इतिहास रचने के करीब, World Cup 2023 के फाइनल में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Sat, Nov 18 2023 13:53 IST
Image Source: Google

India vs Australia Cricket World Cup 2023 Final Stats Preview: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में दस का दम दिखाकर फाइनल में पहुंची है। भारत ने अपने सभी 10 मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी कम नहीं रही। पहले दो मैच में हार का स्वाद चखने के बाद धमाकेदार वापसी की और लगातार 8 मैच जीतकर 8वीं बार फाइनल में जगह बनाई। इस फाइनल मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।

1. रोहित शर्मा अगर 29 रन बना लेते हैं तो एक वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर केन विलियमसन हैं, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए 578 रन बनाए थे।

2. रोहित ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 27 पारियों में 61.12 की औसत से 1528 रन बनाए हैं हैं और इस टूर्नामेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। रोहित 5 रन बनाते ही कुमारा संगाकारा को पछाड़ देंगे, जिनके नाम 35 पारियों में 1532 रन बनाए हैं।

3. विराट कोहली 4 रन बनाते ही वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 42 पारियों में 1743 रन बनाए हैं। वहीं अब तक कोहली 36 पारियों में 1741 रन बना चुके हैं।  

4. कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 छक्कों का आंकड़ा छूने के लिए 8 छक्कों की दरकार है। भारत के लिए रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने ही यह कारनामा किया है। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर रोहित 579 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं धोनी के नाम 359 छक्के दर्ज हैं।

5. मोहम्मद शमी ने 6 मैच में 23 विकेट लिए हैं। अगर इस मैच में वह 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है, जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 27 विकेट लिए थे। इसके अलावा शमी को इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 विकेट लेने के लिए 3 विकेट की जरुरत है। 

Also Read: Live Score

6. जसप्रीत बुमराह को इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 विकेट लेने के लिए 1 विकेट और वनडे में 150 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की जरूरत है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें