आकाश चोपड़ा बोले- हार्दिक पांड्या को भेजो बल्लेबाजी में ऊपर, लेकिन हो सकता है इन खिलाड़ियों के साथ अन्याय
India vs Australia: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फॉर्म का पूरा इस्तेमाल करने के लिए भारतीय टीम को उन्हें बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर भेजने की जरूरत है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि हार्दिक गजब की फॉर्म में हैं ऐसे में भारत को हर हाल में दूसरे टी-20 मुकाबले में उन्हें टॉप ऑर्डर में भेजना चाहिए।
फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 'हार्दिक नंबर 6 पर क्या इस बार भी खेलेंगे? यह बड़ा सवाल है। मैं चाहता हूं कि वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करे, लेकिन आप नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले के साथ अन्याय करेंगे, चाहे वह मनीष पांडे हों या संजू सैमसन।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'यह आदर्श नहीं है, लेकिन अगर आप हार्दिक को नंबर 6 पर भेजते हैं, तो यह वास्तव में हानिकारक होगा और इससे टीम को ज्यादा लाभ नहीं होगा क्योंकि आपके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो शानदार फॉर्म में है और ऐसे में आपको उस खिलाड़ी को बल्लेबाजी के लिए उपर भेजना ही चाहिए।'
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कैनबरा में खेले गए टी-20 मुकाबले में कंगारूओं को 11 रनों से शिकस्त दी थी। ऐसे में भारतीय टीम अगर दूसरा टी-20 मुकाबला जीतती है तो फिर वह 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।