सौरव गांगुली का ऐलान, दोनों टेस्ट मैच यह टीम जीतने वाली है

Updated: Fri, Dec 21 2018 13:50 IST
Twitter

21 दिसंबर। एक तरफ जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है। माइकल वॉन ने माना है कि अब यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने वाली है।

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से हरा दिया था। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने आखिरी बचे दो टेस्ट मैचों को लेकर अपनी राय ट्विटर पर पोस्ट की है।

एक तरफ जहां माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज का विजेता मान रहे हैं तो वहीं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को ही सीरीज का विजेता माना है।

गांगुली ने ट्विट कर लिखा है कि भारतीय टीम आने वाले दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने में सफल रहेगी। गांगुली ने अपने ट्विट में लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में मीडिया टेस्ट सीरीज के लेकर काफी बातें कर रहे हैं लेकिन आपको यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए देखनी चाहिए। इस बार भारतीय टीम दोनों टेस्ट मैच जीतने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें