IND vs AUS Practice Match : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Updated: Mon, Oct 17 2022 09:20 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और केएल राहुल भी खेलते हुए दिखेंगे। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे इस अभ्यास मैच का महत्व काफी बढ़ चुका है क्योंकि अपनी तैयारियों को परखने के लिए भारतीय टीम के पास सिर्फ दो ही मैच हैं। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज हारकर इस अभ्यास मैच में उतरेगी। ऐसे में आरोन फिंच एंड कंपनी के लिए भी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका होगा। ऐसे में बेशक ये अभ्यास मैच है लेकिन दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। क्योंकि ये अभ्यास मैच है इसलिए भारत के पास अपने सभी बल्लेबाजों को बैटिंग देने का मौका रहेगा।

रोहि शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उन्होंने प्लेइंग इलेवन पहले से ही तय कर ली है ऐसे में इस अभ्यास मैच में हमें वही 11 खिलाड़ी खेलते हुए दिख सकते हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडया और विराट कोहली एक बार फिर से लाइमलाइट में होंगे। ऐसे में फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट होने की उम्मीद है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें