IND vs AUS: 'नई जर्सी, नया उत्साह...', शिखर धवन ने नई जर्सी पहनकर शेयर की तस्वीर

Updated: Tue, Nov 24 2020 16:28 IST
Shikhar Dhawan

India tour of Australia 2020-21: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शूरू हो रहा है। इस दौरे में भारतीय टीम बदले हुए मिजाज में नजर आएगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में टीम इंडिया रेट्रो लुक (Team India New Jersey) में नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम नेवी ब्लू रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नई जर्सी पहनकर एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। शिखर धवन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ' नई जर्सी, नया उत्साह हम हैं तैयार।' बता दें कि कुछ इसी तरह की जर्सी टीम इंडिया 80 के दशक के दौरान पहनती थी। 

1992 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया कुछ इसी तरह की जर्सी में नजर आई थी। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जहां वनडे मैचों की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है वहीं पहली टी-20 मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में होगी।

गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें