भारत-ऑस्ट्रेलिया का गाबा टेस्ट ड्रॉ पर हुआ खत्म, बारिश के खेल बिगाड़ने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर

Updated: Wed, Dec 18 2024 11:26 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 3rd Test Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके साथ ही फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ट्रैविस हेड को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

भारत को पांचवें दिन जीत के 54 ओवरों में लिए 275 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 2.1 ओवर के खेल के बाद खराब रोशनी के कारण मैच रोका गया और फिर तेज बारिश ने खलल डाला। जिसके बाद मुकाबले को खत्म करने का फैसला लिया गया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन दूसरी पारी में 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 274 रन की हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 22 रन और एलेक्स कैरी ने नाबाद 20 रन औऱ ट्रैविस हेड ने 17 रन की पारी खेली। 

भारत के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, आकाशदीप औऱ मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड (152 रन), स्टीव स्मिथ (101 रन) और एलेक्स कैरी (70 रन) के दम पर 445 रन का विशाल स्कोर बनाया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

जिसके जवाब में भारतीय टीम 260 रन पर ऑलआउट हुई और मेजबान टीम को 185 रनों पर विशाल बढ़त मिली। भारत के लिए पहली पारी में केएल राहुल ने 84 रन, रविंद्र जडेजा ने 77 रन और आकाशदीप ने 31 रन की अहम पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें