तीसरे वनडे में बन सकते हैं इतने सारे रिकॉर्ड, धोनी, रोहित- धवन और कोहली वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें के करीब
17 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी वनडे मैच मेलबर्न में खेला जाना है। दोनों टीम एक - एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है। यानि तीसरा वनडे मैच निर्णायक साबित होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं तीसरे वनडे में क्या - क्या रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।
# मेलबर्न में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 वनडे में 5 मैच जीत पाने में सफल रही है। मेलबर्न में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 मैच में हर मिली है। आखिरी बार भारतीय टीम इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से साल 2008 में जीती थी।
# भारत की टीम ऑस्ट्रलिया में अबतक कोई भी दि्वपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। अगर तीसरे वनडे में भारत जीत पाने में सफल रहता है तो यह पहली दफा होगा।
# शिखर धवन तीसरे वनडे में 33 रन बना पाने में सफल रहे तो 5000 वनडे रन अपने करियर में बना लेंगे। यदि तीसरे वनडे में धवन ऐसा कर पाने में सफल रहे तो वनडे में तेजी से 5000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने 114 पारियों में 5000 वनडे रन बनाए थे तो वहीं विवियन रिचर्ड्स के नाम भी 5000 वनडे रन 114 पारियों में बनाए हैं। सबसे तेज ऐसा कारनामा करने वाले बल्लेबाज हाशिम अमला 101 पारियों में 5000 वनडे रन बनाए थे।
# रविंद्र जडेजा 10 रन बनाते ही अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरा कर लेंगे। रविंद्र जडेजा वनडे में 150 विकेट और 2000 रन का डबल कारनामा करने वाले दुनिया के 26वें ऑलराउंडर बन जाएंगे तो वहीं भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। सचिन और कपिल देव ने ऐसा कारनामा भारत के लिए पहले ही कर दिया है।
# रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी यदि 92 रन तीसरे वनडे में आपस में जोड़ पाने में सफल रहे तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1000 रन आपस से जोड़ने वाले पहली भारतीय बल्लेबाजी जोड़ी बन जाएगी तो वहीं दुनिया की चौथी जोड़ी जिनके नाम 1000 प्लस रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनानें का रिकॉर्ड दर्ज है।
# रोहित शर्मा 173 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
# धोनी के द्वारा 34 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरा कर लेंगे। ऐसा करने वाले धोनी भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
# मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा यदि तीसरे वनडे में 28 रन अपनी बल्लेबाजी के दौरान बना पाने में सफल रहे तो मेलबर्न क्रिकेट गाउंड पर भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी यह रिकॉर्ड क्रिस श्रीकांत के नाम हैं उन्होंने 368 रन बनाए हैं।