इंदौर टेस्ट : भारत ने बांग्लादेश को 150 रन पर समेटा, भारत की शुरूआत खराब, रोहित शर्मा आउट
इंदौर, 14 नवंबर | भारतीय गेंदबाजों ने यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 150 रन पर समेट दी। बांग्लादेश ने दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 140 रन बना लिए थे, लेकिन मेहमान टीम ने इसके बाद अगले 10 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए और 150 रन पर ढेर हो गई।
बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मोमिनुल हक ने 37, लिटन दास ने 21 और मोहम्मद मिथुन ने 13 रनों का योगदान दिया। मेहमान टीम का और कोई बल्लेबाज दहांई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा ईशांत शर्मा, उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए। अश्विन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट भी पूरे कर लिए है।
वहीं दूसरी ओर भारत के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर आउट हुए। अबु जायेद ने रोहित शर्मा को कैच आउट कराकर पेवलियन भेजा। गौरतलब है कि रोहित शर्मा का यह 350वां इंटरनेशनल मैच है।