भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट: प्रीव्यू, कैसा रहेगा मौसम का हाल, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर !

Updated: Wed, Nov 13 2019 13:12 IST
twitter

13 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर को होलकर स्टेडियम में इंदौर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने अबतक खेले अपने 5 टेस्ट मैचों में 5 टेस्ट मैच जीतकर कमाल का परफॉर्मेंस किया है। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर टेस्ट चैंपियनशिप में विजय क्रम को बनाए रखना चाहेगी।

मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा 
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार फिर मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा के पास काफी सारे रन बनानें का मौका होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुए सीरीज में दोनों ने बतौर ओपनर कुल 829 रन बनाए हैं। ऐसे में एक बार फिर दोनों ओपनर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेगी।

रहाणे पर भी फॉर्म बरकरार रखने की जिम्मेदारी, कोहली के खिलाफ बांग्लादेश गेंदबाजों की होगी परीक्षा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहाणे भी अच्छे फॉर्म में दिखाई दिए थे। ऐसे में एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में रहाणे अपने उसी फॉर्म को आगे ले जाने की भरपूर कोशिश करेंगे। वहीं बांग्लादेश गेंदबाजों के लिए विराट कोहली जैसे बल्लेबाज से पार पाने की चुनौती होगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान किंग कोहली ने दोहरा शतक जमाकर इतिहास रचा है। 

कोहली का फिर से दिखेगा विराट रूप

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 2 टेस्ट मैचों में कोहली ने दो दोहरा शतक जमाने का कमाल किया है। साल 2017 और अक्टूबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली ने ऐसा कारनामा किया था। बांग्लादेश गेंदबाजों के लिए कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल चुनौती होगी।

ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा ही भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा होने वाले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा ने शानदार विकेटकीपिंग की है। ऐसे में इस बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिद्धिमान साहा से बल्लेबाजी में भी बेहतरीन पारी खेलने का दबाव होगा।

शाकिब अल हसन और तमिल इकबाल के ना होने से बांग्लादेश टीम पर दबाव
टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम को शाकिब अल हसन और तमिल इकबाल जैसे दिग्गज  की सहायता नहीं मिलने वाली है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम को खुद को साबित करने के लिए इस टेस्ट सीरीज में मैदान पर उतरना होगा। वैसे मोमिनुल हक ने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन छाप छोड़ी है।

मोमिनुल हक ने पिछले साल टेस्ट में बांग्लादेश के बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए थे। मोमिनुल हक ने पिछले 15 पारियों में कुल मिलकर अबतक 673 रन बना लिए हैं जिसमें 4 शतक है। ऐसे में भारत के खिलाफ मोमिनुल हक खुद को साबित करने के लिए भी मैदान पर उतरने वाले हैं। मुश्फिकुर रहीम ने भारत के खिलाफ अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनका औसत 56.16 का रहा है। 

तैजुल इस्लाम पर बड़ी जिम्मेदारी
बांग्लादेश स्पिन डिपार्टमेंट में तैजुल इस्लाम से काफी उम्मीदें होगी। तैजुल इस्लाम को भारत की पिचों पर अपनी फिरकी का कमाल दिखाना होगा। लेफ्ट आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 100 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। यानि बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे टेस्ट सीरीज में!

गेंदबाज जीताएंगे भारत को
बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं जो अपने बल पर भारत को लगातार टेस्ट सीरीज जीता रहे हैं। स्पिनर अश्विन और जडेजा लगातार विकेट चटका रहें हैं तो वहीं तेज गेंदबाज अपनी भूमिका बराबर निभा रहे हैं। बांग्लादेश बल्लेबाजों के लिए भारतीय गेंदबाजों का सामना करना टेढ़ी खीर साबित होगी।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अबतक 9 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें 7 मैच में भारत को जीत मिली है। बांग्लादेश की टीम एक भी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ नहीं जीती है। 2 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।

कैसा रहेगा मौसम का हाल
इंदौर में टेस्ट मैच के दौरान बारिश की संभावना कम है। जैसे - जैसे गेम आगे बढ़ेगा इंदौर की पिच स्पिनरों को मदद देने लगेगी। साल 2016 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में 22 विकेट स्पिनरों ने चटकाए थे। यानि एक बार फिर स्पिनरों का दबदबा रहेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें