भारत-बांग्लादेश सेमीफाइनल की टक्कर में ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं बड़ा उलटफेर

Updated: Thu, Jun 15 2017 12:00 IST

भारत औऱ बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। रैकिंग में बड़ा अंतर होने के बावजूद भी दोनों ही टीमें फैंस का खूब मनोरंजन करेंगी। बांग्लादेश की टीम पहली बार किसी आईसीसी टू्र्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है, जिससे उसके खिलाड़ियों को मनोबल काफी बढ़ा होगा।वहीं साउथ अफ्रीका को रौंदकर ग्रुप बी में टॉप करने वाली भारतीय टीम इस नॉकआउट मुकाबले में बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस मैच मे धमाल मचा सकते हैं। 

रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पहले दो मैचों पर बैंच पर बैठाया गया लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापकी हुई। इस मुकाबले में उन्होंने हाशिम अमला का बड़ा विकेट हासिल किया। अश्विन सेमीफाइनल में बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैचों में आठ विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 3 विकेट रहा है।

 

मुश्फिकुर रहीम

छोटे कद के मुश्फिकुर रहीम मिडल ओवरों में अपनी टीम के बड़ी मजबूती दे सकते हैं। वह धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने के साथ जरूरत पड़ने पर विस्फोटक अंदाज भी दिखा सकते हैं। स्पिन औऱ तेज गेंदबाजी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुश्फिकुर मिडिल ओवरों में टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मुश्फिकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार अर्धशतक बनाया था लेकिन न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह नाकाम रहे। लेकिन उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है। मुश्फिकुर ने भारत के खिलाफ 18 वन डे मैचों में 36.92 की औसत से 517 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन रहा है। 

 

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा  शानदार फॉर्म में है। ग्रुप स्टेज में तीन मैचों में उनकी शुरूआत शानदार रही लेकिन वह अपनी पारी को शतक में तबदील नहीं कर सके। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित खुद मैच विनिंग प्रदर्शन करना चाहेंगे।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 मैचों में 33.55 की औसत से 302 रन बनाए हैं, जिसमें 137 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

 

शाकिब अल हसन

बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मानें जानें वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने  लीग स्टेज में शानदार शतक लगाकर न्यूजीलैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शाकिब हमेशा से अपनी टीम की जीत मे अहम किरदार निभाते रहे हैं।

शाकिब ने बांग्लादेश के खिलाफ 33 रन देकर चार विकेट लिए थे। इसके अलावा महमादुल्लाह के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 224 रन की पार्टनरशिपर कर टीम को जीत दिलाई । शाकिब सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के परेशान कर सकते हैं। शाकिब ने भारत के खिलाफ 15 मैचों में 37.92 की औसत से 493 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए हैं।

 

जसप्रीत बुमराह

युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उमेश यादव की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।  उन्होंने हाशिम अमला और क्विंटन डि कॉक के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की।

बुमराह के पास गेंदबाजी में खूब विविधता है जिसके चलते वह शुरूआत और अंतिम के ओवरों में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के परेशान कर सकते हैं। डेथ ओवरों में अपनी बेहतरीन यॉर्करों से वह बांग्लादेश के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं। यह बांग्लादेश के खिलाफ बुमराह का पहला मैच होगा।  

(सौरभ शर्मा)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें