IND vs BAN: क्या रहा टीम इंडिया की जीत का टर्निंग पॉइंट? गिल औऱ शमी ने रचा इतिहास,देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

India vs Bangladesh Champions Trophy 2025 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी -2025 के मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने तौहीद हृदोय (100) औऱ जाकेर अली (68) की पारियों के दम पर 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 46.3 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली, जिसमें शुभमन गिल (नाबाद 101) ने शानदार शतक जड़ा।
गुल बने जीत के हीरो
गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का आठवां शतक लगाया, उन्होंने शुरूआत से एक छोर संभाले रखा औऱ 129 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके औऱ 2 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टर्निंग पॉइंट
मोहम्मद शमी ने तीसरे स्पेल में तौहीद हृदोय औऱ जाकेर अली की 154 रनों की साझेदारी तोड़कर भारत की मुकाबले में वापसी कराई। अगर यह साझेदारी नहीं टूटती तो बांग्लादेश का स्कोर 250 पार भी जा सकता था। शमी ने इस मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी से भारत की जीत कहानी लिखी गिल ने, उन्होंने शुरूआत से एक छोर सभालकर रखा और शतक पूरा किया। गिल की यह पारी नहीं होती तो परिणाम कुछ औऱ हो सकता था।
कप्तानों का रिएक्शन
नजमुल हुसैन शांतो: हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। लेकिन फिर हृदोय और जाकेर ने अच्छी साझेदारी की। गेंदबाज़ी में कैच और रन आउट के मौक़े को हम भुना नहीं पाए, अगर वो मौक़े हम भुना लेते तो स्थिति अलग हो सकती थी।
रोहित शर्मा: एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में ख़ुद को अच्छी तरह से ढाल लिया। इस स्तर के टूर्नामेंट में दबाब तो आता है ही लेकिन ऐसी ही स्थितियों में ही अनुभव काम आता है। गिल और केएल राहुल बहुत अच्छा खेले। शमी लिए बहुत खुश हूं, उन्होंने लंबा इंतजार किया। हम जानते हैं कि गिल में कितना क्लास है, किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा। अक्षर को मैं कल डिनर पर ले जाऊंगा, वो एक आसान कैच था, जिस तरह का स्तर मैंने अपने लिए तय किया है उस हिसाब से मुझे वो कैच लपकना चाहिए था।
गिल-शमी ने रचा इतिहास
शमी सबसे कम गेंदों में 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने 5126 गेंदों में यह कारनामा कर मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क ने 5240 गेंदों में इस फॉर्मेट में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
गिल भारत के लिए सबसे तेज आठ वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 51 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 57 पारियां खेली थी।
रोहित शर्मा वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 261 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है।
पॉइंट्स टेबल
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप 1 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। बेहतर रनरेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर है