IND vs BAN: तैजुल इस्लाम बने मुथैया मुरलीधरन, देखते रह गए विराट कोहली, देखें वीडियो

Updated: Wed, Dec 14 2022 11:10 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

India vs Bangladesh: चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए। फैंस को उम्मीद थी कि मैदान पर किंग कोहली का जलवा देखने को मिलेगा लेकिन, ऐसा ना हो सका।

20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली को तैजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। गेंद घूमी और विराट को चौंका दिया। वास्तव में गेंदबाज ने छोटी गेंद फेंकी थी इसलिए इस गेंद को विराट लेग-साइड पर खेलने के लिए बैक फुट पर चले गए, अचानक गेंद पिच के बीच से तेजी से घूमी और बैक पैड पर जा लगी। 

अंपायर माइकल गॉफ ने उंगली उठा दी। एकमात्र सवाल यह था कि क्या यह लाइन में थे या नहीं। पुजारा से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला किया। बॉल-ट्रैकर ने लेग स्टंप के अनुरूप पिचिंग दिखाई साफ पता चला कि कोहली आउट हैं। कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: पाकिस्तान का टूटा सपना, जानें भारत के फाइनल में पहुंचने का गणित

बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 7 और चेतेश्वर पुजारा 5 रन बनाक क्रीज पर मौजूद हैं। विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया ने शुभमन गिल और केएल राहुल का विकेट गंवा दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें