बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में रोहित शर्मा 9 रन पर आउट, लेकिन यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें में रहे सफल

Updated: Sun, Nov 03 2019 19:32 IST
twitter

3 नवंबर। शाइफुल इस्लाम ने हिट मैन रोहित शर्मा को 9 रन पर किया आउट। एल्बी डब्लू आउट होकर लौटे पवेलियन। रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। आपको बता दें कि भले ही रोहित शर्मा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन टी-20 इंटरनेशनल का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए।  अब रोहित शर्मा के नाम 2452 रन दर्ज हो गया है। वहीं कोहली के नाम 2450 रन दर्ज है। यानि रोहित शर्मा विराट कोहली से 2 रन आगे हो गए हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल हैं जिनके नाम 2326 रन दर्ज है। 

इसके साथ - साथ रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में 99 मैच खेलने वाले पहले भारतीय हैं। इस मामले में रोहित शर्मा ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। धोनी ने अबतक अपने टी-20 इंटरनेशनल में कुल 98 मैच खेले हैं। वहीं दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 111 और शाहिद अफर्दी ने 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें