कुलदीप यादव का ऐलान, अपनी मिस्ट्री गेंद से आगे भी इंग्लैंड बल्लेबाजो को करेंगे परेशान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

4 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाई के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को उम्मीद है कि वह अपने इस प्रदर्शन आगे भी बरकरार रख सकेंगे।

 जब केएल राहुल ने लगाया सचिन तेंदुलकर वाला छक्का VIDEO

कुलदीप ने मंगलवार देर रात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन देकर पांच विकेट झटके और अपने टी-20 करियर का सर्वोच्च प्रदर्शन किया। कुलदीप के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 159 रन पर रोकर आठ विकेट से मैच जीत लिया। 

कुलदीप ने मैच के बाद कहा, "यह मेरा पहला इंग्लैंड दौरा है और अभी तक मेरे लिए सब कुछ अच्छा हो रहा है। यहां की परिस्थितियां मेरे लिए बिल्कुल सही है। यहां मुझे घरेलू मैदान जैसा अनुभव हो रहा है। विकेट सूखा था, इसीलिए मैं अपनी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की।" 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर  

उन्होंने कहा, "एक कलाई के स्पिनर के लिए यह जरुरी होता है कि वह सही एरिया में गेंद डाले। जब आपके पास विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज हों, तो आपको उनसे सलाह लेनी चाहिए। वे काफी मदद करते हैं। मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश हूं और इसे आगे भी बरकरार रखना चाहता हूं।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें