राजकोट टेस्ट मैच में भारत की हालत पतली, इंग्लैंड ने हासिल की 163 रनों की बढ़त

Updated: Sat, Nov 12 2016 17:11 IST

राजकोट, 12 नवंबर | इंग्लैंड ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 114 रन बना लिए हैं। इसी के साथ इंग्लैंड ने मेजबान पर 163 रनों की बढ़त ले ली है। BREAKING: वीरेंद सहवाग और जहीर खान की क्रिकेट में वापसी, इस टूर्नामेंट में खेलेगें

स्टम्पस तक कप्तान एलिस्टर कुक (नाबाद 46) और पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद (नाबाद 62) क्रिज पर डटे हुए हैं।  इंग्लैंड ने जोए रूट (124), मोइन अली (117) और बेन स्टोक्स के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मेजबान टीम ने इसका मजबूत जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में 488 रन बनाए थे। इसके बाद मेहमानों को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त मिल गई थी।  इस कारण टीम से बाहर होने वाले हैं गोतम गंभीर

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (126), चेतेश्वर पुजारा (124) और रविचन्द्रन अश्विन (70) ने बेहतरीन पारियां खेलीं थीं।  अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड को कुक और हमीद ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों का संयम के साथ सामना किया और बिना कोई जोखिम उठाए लगातार रन बनाए। ऐसा कर विराट कोहली ने कटाई नाक BREAKINGNEWS

पदार्पण मैच में अर्धशतक लगाने वाले हमीद 20 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 116 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके तथा एक छक्का लगाया है। वहीं कप्तान कुक ने 107 गेंदों में तीन चौके लगाए हैं।  भारत ने इन दोनों को आउट करने के लिए पांचों गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी गेंदबाज उसे सफलता नहीं दिला पाया।  BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें