VIDEO: विराट कोहली ने की भविष्यवाणी, 0 पर पवेलियन लौटे जोस बटलर
India vs England, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी योजनाओं को बहुत अच्छी तरह से मैदान पर प्रजेंट किया। विराट कोहली को इंग्लैंड की पारी के 54 वें ओवर के दौरान विपक्षी बल्लेबाज के आउट होने की भविष्यवाणी तक करते देखा गया था।
यह सब तब शुरू हुआ जब इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे। 52 वें ओवर के दौरान जोस बटलर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने असहज नजर आए थे। बटलर ने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदो को छोड़ने का फैसला किया। इस दौरान भारतीय कप्तान ने पहली स्लिप पर खड़े होकर बोल्ड भविष्यवाणी की थी। ऋषभ पंत के पास खड़े कोहली ने कहा, 'अब वह आउट होगा।'
हालांकि, अगली गेंद पर बटलर आउट नहीं हुए, लेकिन बुमराह के अगले ओवर में फिर वही घटना घटी और बटलर पवेलियन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बटलर बुमराह की गेंद पर स्टंप के पीछे पंत को अपना कैच थमा बैठे। छह महीने बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे जोस बटलर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अपनी टीम को मझदार में छोड़ गए।
वहीं अगर मैच की बात करें तो नॉटिंघम की हरी पिच पर भारतीय तेज गेंदबाज के दम पर मेजबान टीम की पहली पारी 183 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये वहीं मोहम्मद शमी के खाते में 3 और शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट अपने नाम किए।