तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अमित मिश्रा की वापसी संभव

Updated: Sat, Jan 21 2017 14:57 IST
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अमित मिश्रा की वापसी ()

21 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की टीम ने पीछले 2 वनडे में कमाल का खेल दिखाकर सीरीज में 2- 0 से कब्जा कर लिया है। दोनों मैच में भारत के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द है ओपनर बल्लेबाज। टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वन डे औऱ टी-20 सीरीज से बाहर हुआ इंग्लैंड का तूफानी बल्लेबाज

दोनों वनडे मैचों में भारत के दोंनो ओपनर फेल रहे थे ऐसे में तीसरे वनडे में भारतीय टीम में फेर बदल हो सकता है।  आईए जानते हैं तीसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी

ओपनिंग की जिम्मेदारी इस बार केएल रहुल और रहाणे को मिल सकती है.. धवन बाहर..

 


रहाणे और के एल राहुल करेंगे ओपनिंग, धवन टीम से बाहर

# काफी दिनों से फॉर्म से बाहर चल रहे शिखर धवन पहले वनडे और दूसरे वनडे में भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए। भारत के पास विकल्प ओपनर के तौर पर रहाणे मौजूद है। जून में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को अब केवल 1 वनडे मैच और खेलने हैं ऐसे में रहाणे को तसीरे वनडे में जरूर खेलाना चाहिए।

दूसरे अभ्यास मैच में रहाणे ने कमाल की बल्लेबाजी की थी ऐसे में रहाणे धवन के रूप में सही विकल्प हैं। साल 2016 में रहाणे ने 8 वनडे मैचों में कुल 284 रन 35.50 की औसत के साथ बनाए थे.

 




# विराट कोहली (कप्तान)।

भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन चुके कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर पहले वनडे में भी कमाल करते हुए शतक जमाने में सफल रहे हालांकि दूसरे वनडे में कोहली जल्द आउट हो गए लेकिन क्रिकेट फैन्स को पता है कि विराट कोहली भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके हैं।

ऐसे में एक बार फिर तीसरे वनडे में क्रिकेट फैन्स कोहली से धमाकेदार पारी का इंतजार कर रहे हैं।

मध्ययम क्रम की जिम्मेदारी धोनी और युवराज सिंह को

 


#. एम एस धोनी (विकेटकीपर बल्लेबाज)।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से धोनी ने शतक 134 रन बनाकर दिखा दिया कि वो कप्तान से फ्री होकर अच्छा खेल रहे हैं। तीसरे वनडे के दौरान ईडन गॉर्डन स्टेडियम में 3 दिग्गजों के नाम पर नए स्टैंड का नाम रखा जाएगा

दूसरे वनडे में युवराज के साथ मिलकर धोनी ने इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर धूनाई की। धोनी भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं जिन्होंने वनडे में 200 छक्के जमाने का रिकॉर्ड बनाया है।

 

#. युवराज सिंह:

तीन साल के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हालांकि युवराज सिंह ने छक्के के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी लेकिन अपनी पारी को आगे बढ़ाने में नाकामयाब रहे। लेकिन दूसरे वनडे में अपने वनडे करियर में सर्वोच्च स्कोर 150 रन बनाकर इतिहास लिख दिया।

क्रिकेट फैन्स ने युवराज के द्वारा खेले गया बेहतरीन पारी को खेला। युवराज ने शानदार खेल दिखाकर भारतीय टीम में शानदार वापसी की है। अब देखना होगा कि युवराज आगे भी इसी फॉर्म में रहकर भारतीय टीम को जीत दिलाते रहेगें।

 

#. केदार जाधव:

पहले वनडे में दबाव भरे माहौल में करिश्माई बल्लेबाजी कर पूर्ण रूप में केदार जाधव ने अपना स्थान वनडे सीरीज के लिए पक्का कर लिया है। युवराज की जबरदस्त वापसी देखकर पत्नी हेजल कीच ने युवी को भेजा प्यार भरा मैसे

यदि केदार जाधव इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो जाधव टीम इंडिया के नए फीनिशर के तौर पर उभर सकते हैं और धोनी की जिम्मेदारी खुद पर ले लेगें।

अश्विन को मिल सकता है आराम, अमित मिश्रा को मिलेगा मौका:

 


# अश्विन को मिल सकता है आराम, अमित मिश्रा को मिलेगा मौका:

इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम के नए ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन उभरे हैं इसका नजारा पहले वनडे में भी देखने को मिला। अश्विन दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए। टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि तीसरे वनडे में क्या अश्विन को आराम देकर लेग स्पिनर अमित मिश्रा को जगह मिल सकता है।

वनडे क्रिकेट में लेग स्पिनर मिश्रा बेहद किफायती साबित हो सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक मात्र वनडे मैच में चयनकर्ता मिश्रा को मौका दे सकते हैं।

 

#. रवींद्र जडेजा:

रवींद्र जडेजा के रूप में भारत के पास एक और ऑलरांउडर का विकल्प मौजूद है। दूसरे वनडे में गेंदबाजी से जडेजा ने कमाल की परफॉर्मेंस कर विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर तीसरे वनडे में जडेजा अहम भूमिका निभा सकते हैं।

 


#. हार्दिक पांड्या: धोनी की कप्तानी में हार्दिक पांडया एक बेहतर सीम- गेंदबाज ऑलराउंडर बनकर उभरे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दौरे में टी- 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया और लगा कि भविष्य में पांड्या नियमीत तौर पर भारत की टीम में खेलेगें।  

पहले वनडे में भी पांड्या ने बल्लेबाजी से 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई तो वहीं दूसरे वनडे में भी पांड्या प्रभावी दिखे थे। हार्दिक पांड्या के रूप में कोहली के पास एक और ऑलराउंडर विकल्प मौजूद है।

 


#. भुवनेश्वर कुमार:

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी के ना होने से भुवी पर भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालने की जिम्मेदारी है दूसरे वनडे में भुवी ने कमाल की गेंदबाजी की और ऐन मौके पर अच्छी गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

 


#. जसप्रीत बुमराह: 

अपने अलग तरह  की गेंदबाजी एक्शन से बुमराह ने क्रिकेट प्रेमियों को अपनी तरफ आकृषित किया है। अपने डेब्यू के एक साल में ही बुमराह छोटे फॉर्मेट में भारत के अहम गेंदबाज के तौर पर उभरे हैं। डेथ ओवर में बुमराह ने समझदारी भरी गेंदबाजी कर इंग्लैंड बल्लेबाजों को दबाव में डालने में सफल रहे थे।

ऐसे में बुमराह कोहली के डेथ ओवर में अहम हथियार के रूप में मौजूद हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें