IND vs ENG: इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त के जवाब में राहुल-गिल की जुझारू पारियों से भारत ने बचाई उम्मीद, चौथे दिन 174/2 पर स्टंप्स
IND vs ENG 4th Test Day 4 Highlights: मैनचेस्टर टेस्ट में चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त के जवाब में 2 विकेट पर 174 रन बनाकर दिन का खेल खत्म किया। केएल राहुल (87*) और कप्तान शुभमन गिल (78*) नाबाद लौटे और भारत को पारी की हार से बचाने की उम्मीद जगाई। इंग्लैंड अभी भी 137 रन से आगे है और मैच जीतने के लिए उसे पांचवें दिन भारत के 8 विकेट लेने होंगे। भारत के लिए ड्रॉ ही सबसे बड़ा लक्ष्य है।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन शनिवार, 26 जुलाई को भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 669 रन के जवाब में दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बनाए। स्टंप्स तक केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे। अब भारत 137 रन से पीछे है और आखिरी दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों को चुनौती देने की कोशिश करेगा।
दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही। इंग्लैंड की 311 रन की विशाल बढ़त के बाद दूसरी पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन खाता खोले बिना आउट हो गए, जिससे टीम 0 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष में आ गई। इसके बाद राहुल और गिल ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 174 रन की साझेदारी निभाई। राहुल ने अपनी पारी में अर्धशतक पूरा किया और 210 गेंदों मं 87 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान गिल ने भी फिफ्टी के बाद 167 गेंदों में 78 रन की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड के लिए जो रूट (150) और कप्तान बेन स्टोक्स (141) ने बड़ी पारियां खेलीं। उनके अलावा बेन डकेट (94), जैक क्रॉली (94) और ओली पोप (71) ने भी अहम योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब पांचवें दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए भारत के 8 विकेट निकालने होंगे, जबकि भारत को हार टालने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी। भारत की जीत की संभावना लगभग न के बराबर है, लेकिन राहुल और गिल की साझेदारी ने टीम को मैच बचाने की उम्मीद दी है।