VIDEO: इशांत शर्मा ने कुछ इस तरह किया 300वां शिकार, रवि शास्त्री ने खड़े होकर बजाई ताली

Updated: Mon, Feb 08 2021 14:13 IST
Ishant Sharma (image source: BCCI)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 300 विकेट लेकर अहम उपलब्धि हासिल कर ली है। चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन अपना 98वां मुकाबला खेल रहे इशांत शर्मा ने डैनियल लॉरेंस को एलबीडब्लयू आउट कर अपने 300 विकेट पूरे किए हैं।

इशांत शर्मा ने चेन्नई की बेजान पिच पर शानदार गेंदबाजी की है। पहली पारी में जिस तरह उन्होंने जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर का विकेट लिया था उसे देखकर इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन भी खुदको इशांत की तारीफ करने से नहीं रोक पाए थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इशांत 35वें ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इशांत शर्मा दिग्गज अनिल कुंबले (619), कपिलदेव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (382) और जहीर खान (311) के बाद छठे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। मालूम हो कि इशांत ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर डेब्यू किया था। 

वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड के पहली पारी के 578 के जवाब में टीम इंडिया ने 337 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली वहीं सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के लिए डोमनिक बैस ने 4 विकेट लिए वहीं एंडरसन, लीच और आर्चर के खाते में 2-2 विकेट आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें