IND vs ENG: टीम इंडिया को लग सकता है तगड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर होगा यह स्टार खिलाड़ी

Updated: Tue, Mar 02 2021 13:23 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 4 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद टीम को मेहमानों के खिलाफ टी-20 सीरीज और फिर 23 मार्च से वनडे सीरीज खेलनी है।

लेकिन लिमिटेड ओवर सीरीज के शुरू होने से पहले ही भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को रिलीज कर दिया। 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी इस गेंदबाज का नाम भारतीय टीम में शामिल नहीं है और उन्हें आराम दिया गया है।

लेकिन इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार बुमराह अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी दूरी बना सकते हैं। गौरतलब है कि बुमराह ने नीजी कारण का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच से दूरी बनाई थी और अब ऐसी खबरें आ रही है कि वो वनडे सीरीज में भी बुमराह टीम को सेवांए नहीं पाएंगे।

बुमराह की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार टीम की तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। भुवी का साथ देने के लिए उनके साथ टीम में टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सिंह के रूप में अन्य गेंदबाज रहेंगे। कहीं ना कहीं टी-20 सीरीज में चुने गए गेंदबाज ही वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

वनडे सीरीज से ना सिर्फ बुमराह बल्कि टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर रिषभ पंत और ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर को भी आराम देने पर विचार चल रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें