IND vs ENG:'क्या पिच बनाई है', केविन पीटरसन ने कोहली को टैग कर कसा टीम इंडिया पर तंज

Updated: Sun, Feb 14 2021 16:40 IST
Kevin Pietersen And Virat Kohli (image source: google)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम की हालत काफी खस्ता चल रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने ट्वीट कर टीम इंडिया पर तंज कसा है। पीटरसन ने पिच को लेकर बयान दिया है।

केविन पीटरसन ने विराट कोहली को टैग करते हुए टीम इंडिया पर तंज कसते हुए लिखा, 'भारत ने भारत में टेस्ट मैच के लिए बहुत ही बहादुर टेस्ट विकेट तैयार किया है और तब जब आप इस सीरीज में पिछड़े हुए थे। अगर भारत टॉस हार जाता, तो वह 2-0 से पिछड़ जाता। बहुत ज्यादा बहादुर फैसला।'

मालूम हो कि केविन पीटरसन के अलावा पूर्व इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने भी पिच को लेकर नाराजगी जताई है। वहीं केविन पीटरसन के इस ट्वीट के बाद यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और दिग्गज बल्लेबाज को याद दिला रहे हैं कि इसी पिच पर टीम इंडिया ने भी बल्लेबाजी की है।

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में रोहित शर्मा के 161 रनों की बदौलत 329 रनों का स्कोर बनाया था जवाब में इंग्लैंड टीम की पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया कि लिए अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए वहीं अक्षर पटेल और इशांत शर्मा के खाते में 2-2 विकेट आए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें