4th Test: टीम इंडिया के बल्लेबाजों के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, जीत के अंदाज में मुकाबला कराया ड्रॉ

Updated: Sun, Jul 27 2025 22:37 IST
Image Source: AFP

India vs England Manchester Test Highlights: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कर दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैच की सीरीज में 2-1 से आगे बनी हुई है। 

भारतीय टीम ने मैच ड्रॉ होने से पहले दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए, जिसके बाद दोनों टीमों की रजामंदी से मुकाबला तय समय पहले ड्रॉ पर खत्म हुआ। बता दें कि जब मैच में 15 ओवर बचे थे तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मुकाबला खेल खत्म करना चाहते थे, लेकिन भारतीय टीम राजी नहीं हुई। 

भारत की शुरूआत दूसरी पारी में खराब रही थी और 0 पर ही यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़े। 

गिल ने 238 गेंदों में 103 रन की पारी खेली, वहीं राहुल ने 230 गेंदों में 90 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के बीच पांचवें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी हुई। 

Also Read: LIVE Cricket Score

जडेजा 185 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं सुंदर ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए 206 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली। 

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने 2 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया। 

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 358 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टोक्स ने पहली पारी में 5 विकेट को मिलाकर कुल छह विकेट लिए और शतक भी लगाया।
 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें