INDvsENG: इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, मोईन अली हुए टीम से बाहर

Updated: Tue, Feb 16 2021 13:52 IST
Moeen Ali (image source: google)

India vs England 2nd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया है। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के फैंस के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड की तरफ से दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के साथ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले मोईन अली भारत के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तीसरे टेस्ट मैच के लिए जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी हुई है। मोईन अली का टीम में ना होना निश्चित तौर पर इंग्लैंड को धक्का पहुंचा सकता है। मोईन अली ने  दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं।

वहीं दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी के दौरान मोईन अली ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान मोईन अली ने 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। मोईन अली जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वह टेस्ट क्रिकेट में मिस्बाह उल हक के सबसे तेज 21 गेंदों पर 50 रनों के स्कोर को तोड़ देंगे। 

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच को 317 रनों से जीत लिया है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए लेकिन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फैंस को काफी एंटरटेन किया।

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम: जो रूट (c), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स , ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें