VIDEO: ऋषभ पंत की 'फनी कमेंट्री' सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी, विराट कोहली ने भी दिया साथ

Updated: Sun, Feb 14 2021 23:11 IST
India vs England (image source: google)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चैन्नई के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत और विराट कोहली द्वारा मजेदार कमेंट्री की गई है। विराट और पंत की कमेंट्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में विराट कोहली और पंत टीम इंडिया के खिलाड़ियो को मोटिवेट करने के लिए लगातार कुछ ना कुछ बोलते हुए नजर आ रहे थे। वहीं ऋषभ पंत को विकेट के पीछे काफी मजेदार बातें कहते हुए सुना गया है। पंत विकेट के पीछ से कह रहे थे, 'एंगल बहुत तगड़ा है तेरा खेल नहीं पाएगा बल्लेबाज, बेवकूफ बनान का इनको, मुंह पर डाल सकते हो इसको।'

वहीं टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी लगातार कुछ ना कुछ कहते हुए सुने गए थे। बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रनों का स्कोर बनाया था जवाब में इंग्लैंड टीम की पहली पारी 134 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया कि लिए अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए हैं।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं। पहली पारी में भारत को 195 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की बढ़त बढ़कर 249 हो गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें