VIDEO: भारतीय पिचों पर उठ रहे थे सवाल, रोहित शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारत ने इंग्लैंड को टर्निंग पिच पर हराया था जहां पर गेंद पहले दिन से ही टर्न हो रही थी। कई जाने माने खिलाड़ियों ने इसके बाद पिच की काफी आलोचना की थी। पिच को लेकर उठ रहे सवालों पर रोहित शर्मा ने रिएक्ट किया है।
रोहित शर्मा ने कहा, 'पिच दोनों टीमों के लिए समान रहती है। मुझे नहीं पता कि यह चर्चा क्यों होती है। दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलती हैं फिर भी बात होती है कि पिच ऐसी नहीं होनी चाहिए वैसी नहीं होनी चाहिए। भारत में हमेशा से ही ऐसी ही पिचें बनती आई हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कोई बदलाव हुआ है यह फिर कोई बदलाव होना चाहिए।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'सभी टीमें अपने घर पर खेलने का लाभ उठाती हैं। हम जब बाहर जाते हैं तब भी वही होता है कोई हमारे लिए सोचता नहीं है तब हम क्यों किसी के बारे में सोचें। हमको जो अच्छा लगता है और हमारी टीम को जिससे मदद मिलेगी हमें वह करना चाहिए। इसी का मतलब होता है होम और अवे एंडवांटेज।'
रोहित ने कहा, 'अगर आप होम और अवे एडवांटेज निकाल दें तो फिर ऐसे ही क्रिकेट खेलो। आईसीसी से बोलो एक नियम बनाए कि एक ही तरह की पिच हर देश में बनना चाहिए। जब हम बाहर जाते हैं खेलने तब वहां पर वो हमारी लाइफ मुश्किल करते हैं। मुझे नहीं लगता कि पिच के बारे में ज्यादा चर्चा करना चाहिए। आप खेल के बारे में बात करो' बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से मोटेरा के मैदान पर खेला जाएगा।