विराट कोहली अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 42 रन दूर, दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा

Updated: Wed, Nov 09 2022 14:53 IST
Image Source: Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल के मैदान पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इस अहम मुकाबले में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 42 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। 

कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 114 मैच की 106 पारियों में 3958 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक औऱ 36 अर्धशतक आए हैं। कोहली अगर 4000 रन का आंकड़ा छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

कोहली का मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक फॉर्म शानदार रहा है। सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह फिलहाल पहले स्थान पर हैं। कोहली ने अब तक 5 मैच में 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं।

कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ 54 रन बना लेते हैं तो मौजूदा वर्ल्ड कप में 300 रन पूरे कर लेंगे और पहले खिलाड़ी बन जाएंगे जिसने दो अलग-अलग टी-20 वर्ल्ड कप में 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हों। बता दें कि कोहली ने 2014 में बांग्लादेश में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में 6 मैच में 319 रन बनाए थे। 

कोहली ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। 

Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से

कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 19 मैच में 39.26 की औसत से 589 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें