Ind vs Eng: 'क्रुणाल पांड्या में 10 ओवर फेंकने का माददा नहीं है', सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

Updated: Sat, Mar 27 2021 16:28 IST
Cricket Image for Sunil Gavaskar Says Krunal Pandya Cannot Be Your Fifth Bowler (Image Source: Google)

India vs England: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि क्रुणाल पांड्या एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में पांचवें गेंदबाज नहीं हो सकते। ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बतौर पांचवे गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली का यह दांव उल्टा पड़ गया था और क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जमकर कूट दिया था। क्रुणाल ने दूसरे वनडे मैच के दौरान बेहद ही साधारण गेंदबाजी की और खूब रन लुटाए। क्रुणाल ने 6 ओवर में 72 रन दिए थे।

स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट मैच शो के दौरान सुनील गावस्कर से पूछा गया कि क्या 337 रन का लक्ष्य कम था या भारतीय गेंदबाजी पर्याप्त नहीं थी? इस सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा, 'भारतीय गेंदबाजी शायद थोड़ी कमजोर थी क्योंकि क्रुणाल पांड्या आपके पांचवें गेंदबाज नहीं हो सकते, वह ऐसे गेंदबाज नहीं हो सकते जो 10 ओवर गेंदबाजी करता हो। आपको ऐसी पिचों पर युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज की जरूरत है, जो 10 ओवर गेंदबाजी कर सके।'

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, 'पंड्या बंधु एक साथ मिलकर 10 ओवर कर सकते हैं लेकिन अगर भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना है और अगला मैच जीतना है, तो उन्हें अपने चौथे, पांचवें और छठे गेंदबाज के बारे में बहुत कुछ सोचना होगा।' बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला 28 मार्च को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें