VIDEO: होटल के कमरे में अपनी बैटिंग देखते नजर आए सूर्यकुमार यादव, पत्नी ने कहा-'पागल इंसान'

Updated: Fri, Mar 19 2021 17:47 IST
Image Source: Twitter

India vs England: सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 मैच के दौरान 31 गेंदों पर 183.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। खेल खत्म होने के बाद इस खिलाड़ी ने इन क्षणों को वापस जीने के लिए अपने होटल के कमरे में अपनी बेहतरीन पारी के वीडियो को देखा था। सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव अपनी पारी के हाइलाइट पैकेज को देखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सूर्यकुमार यादव की पत्नी उनसे पूछती हैं, 'आप फिर से मैच देख रहे हैं? जिस पर सूर्यकुमार ने जवाब दिया, 'मैं अपने द्वारा लगाए गए चौकों और छक्कों को देख रहा हूं। काफी राहत देने वाला है।'

इसपर सूर्यकुमार यादव की पत्नी रिप्लाई करते हुए कहती हैं, 'यह आदमी क्रेजी है। हर मैच के बाद, वह आता है और अपने फोन या टीवी पर फिर से मैच देखता है।' मालूम हो कि चौथे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर बल्लेबीजी की थी। सूर्यकुमार यादव को इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम किया था वहीं 5 मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है। दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें