दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, भारत-इंग्लैंड सीरीज में 100% फैंस को मिल सकेगी एंट्री
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद सभी फैंस की निगाहें भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, फैंस के सामने खेलने का रोहित शर्मा का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।
जी हां, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खचाखच भरी भीड़ के सामने खेली जाएगी। यूनाइटेड किंगडम के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने सोमवार, 5 जून को COVID-19 संबंधित पाबंदियों को हटाने का फैसला किया था जिसके बाद यह घोषणा की गई है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में साउथैम्प्टन में सीमित फैंस को मैच देखने की इजाजत दी गई थी, जिसमें केवल 4000 दर्शकों को अनुमति दी गई थी। लेकिन जॉनसन की ओर से आने वाली इस बड़ी खबर के साथ ही, दोनों देशों के फैंस अब इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली इस हाई-प्रोफाइल सीरीज को स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे।
इससे पहले, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 8 जुलाई से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 75% फैंस को अनुमति देने की घोषणा की थी। लेकिन जॉनसन की घोषणा के साथ ही ये तय कर दिया गया है कि इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज फैंस की पूरी क्षमता के साथ खेली जाएगी।