IND vs ENG: 'खिलाड़ी ही खराब फ़ील्डर हो तो क्या फायदा Yo-Yo Test का', सहवाग ने उठाए सवाल

Updated: Wed, Mar 17 2021 17:31 IST
Image Source: Google

India vs England: भारत को तीसरे टी 20 मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। मेहमान टीम ने इंडिया को 8 विकेट से हराने के साथ ही 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ले ली है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग काफी निराशाजनक रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने इसपर रिएक्ट किया है।

क्रिकबज के एक शो में वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, 'अगर आप यो-यो टेस्ट को बैंचमार्क बनाते हैं कि वो फिटनेस का क्राइटेरिया है और आपको उसे पास करके आना ही पड़ेगा। ऐसे में जो भागने में बहुत तेज है वह यो-यो टेस्ट पास करके आ जाएगा लेकिन अगर वो फील्डिंग में खराब है तो फिर ऐसे फिटनेस का क्या फायदा।'

सहवाग ने आगे कहा, 'मैं लास्ट इंग्लैंड गया था 2011-12 में वहां पर मैंने दो टेस्ट मैच खेले थे। वहां पर हर जो काउंटी का ड्रेसिंग रूम है उसमें एक चार्ट लगा हुआ है जहां पर फिटनेस के स्टैंडर्ड लिखे हुए हैं। मुझे लगता है टीम इंडिया में फिटनेस स्टैंडर्ड वहीं से पिक किए गए हैं। उस दौरान जब हमनें उन फिटनेस टेस्ट को खुद पर किया तो आधे से ज्यादा लोग तो फैल ही हो गए थे।'

बता दें कि तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 46 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 156 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। जवाब में इंग्लैंड ने जोस बटलर के 83 रनों की पारी के बदौलत इस मैच को 18.2 ओवर में ही जीत लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें