'50 ओवर फील्डिंग करने से भी थकान होती है', हार्दिक पांड्या को नहीं दी गेंदबाजी तो फूटा सहवाग का गुस्सा
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली द्वारा हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए ना लाए जाने के फैसले को लेकर सभी लोग हैरान था। हालांकि मैच के बाद विराट कोहली ने इसकी वजह बताई थी।
विराट कोहली ने कहा था हम वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं इसी वजह से हार्दिक से गेंदबाजी नहीं करवाई गई थी। पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कप्तान विराट कोहली के इस बयान से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। सहवाग का मानना है कि हार्दिक पांड्या को 3-4 ओवर देने से बहुत फर्क नहीं पड़ता।
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, 'भारत अगले कुछ महीनों में कोई क्रिकेट नहीं खेल रहा है। हमारे पास केवल आईपीएल है। तो आप कह रहे हैं कि हमें ODI सीरीज को हारने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि हमें हार्दिक पांड्या के वर्कलोड मैनेजमेंट को मैनेज करना है। यदि हार्दिक के वर्कलोड मैनेजमेंट में 4-5 ओवर शामिल नहीं हैं तो यह गलत है।'
सहवाग ने आगे कहा, 'वह यह कहना चाह रहे हैं कि भारत हर गेंदबाज के वर्कलोड मैनेजमेंट को संभालने की कोशिश कर रहा है और ऐसा ही हार्दिक पंड्या के लिए भी है। लेकिन यह भी नहीं होना चाहिए कि वह एक बार भी गेंदबाजी नहीं कर रहा है। 50 ओवर तक फील्डिंग करने से भी थकान होती है। इसलिए अगर वह इसमें 4-5 ओवर जोड़ते हैं, तो इससे उनके काम के बोझ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'