IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम ? क्या बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल

Updated: Thu, Feb 01 2024 17:10 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 2 फरवरी के दिन विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच जीतकर बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और उनका मकसद दूसरा टेस्ट जीतकर भारत को और पीछे करने का होगा। जबकि भारतीय टीम विशाखापट्टनम में सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगी।

हालांकि, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस दूसरे टेस्ट के दौरान क्या बारिश खेल बिगाड़ सकती है? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि दूसरे टेस्ट के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा और क्या बारिश आने की कोई संभावना है या नहीं।

दूसरे टेस्ट के दौरान मौसम पूर्वानुमान

2 फरवरी, शुक्रवार से 6 फरवरी तक मौसम काफी अच्छा रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अधिकांश मैच के लिए मौसम के अनुकूल रहने की उम्मीद है। हालांकि, मैच पर बारिश का असर पड़ने की संभावना बहुत कम है। टेस्ट मैच के पहले 3 दिनों के दौरान लगभग 25% बारिश होने का अनुमान है। टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की संभावना घटकर 5% और पांचवें दिन 1% हो जाएगी। लेकिन, अच्छी खबर ये है कि तूफान के कारण दिन का खेल बर्बाद होने की संभावना नहीं है।

Also Read: Live Score

ज़ाहिर है कि फैंस को पांचों दिन पूरा मैच देखने को मिल सकता है लेकिन अगर दोनों टीमों की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम थोड़ी कमज़ोर नजर आ रही है क्योंकि चोटिल खिलाड़ियों की समस्या ने रोहित शर्मा का सिरदर्द बढ़ा दिया है। विराट कोहली पहले से ही टीम का हिस्सा नहीं हैं और उसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इन दोनों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पहले टेस्ट की पहली पारी में दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जडेजा ने 87 रन बनाए थे और राहुल ने 86 रन की पारी खेलकर भारत को 190 रन की बढ़त दिलाने में मदद की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें