India vs Hong Kong: ऐसे बनाएं अपनी Fantasy XI

Updated: Wed, Aug 31 2022 14:43 IST
India vs Hong Kong

एशिया कप के चौथे मुकाबले में भारत और हांगकांग की टीम आमने-सामने होगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा।

IND vs HK: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – बुधवार, 31 अगस्त 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 बजे
वेन्यू – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

IND vs HK Match Preview

भारतीय टीम ने एशिया कप की शुरुआत पाकिस्तान को हराकर की है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए विराट कोहली(35) और रविंद्र जडेजा(35) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि इस मैच में एक बार फिर केएल राहुल का फ्लॉप शो देखने को मिला। राहुल गोल्डन डक पर नसीम की गेंद पर बोल्ड हुए थे। ऐसे में टीम चाहेगी कि वह हांगकांग के खिलाफ कुछ रन जरूर बनाए।

भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन टूर्नामेंट के पहले मैच में काफी संतोषजनक रहा। भुवनेश्वर कुमार ने टीम के लिए 4 विकेट चटकाएं, वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए। युवा गेंदबाज़ अर्शदीप ने 2 और आवेश खान ने भी 1 विकेट चटकाया।

हांगकांग की बात करें तो इस साल कप्तान निजाकत खान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं। हांगकांग के कप्तान ने 8 मैचों में 249 रन बनाए हैं। इस साल टीम के स्टार बल्लेबाज़ बाबर हयात ने भी अब तक दो अर्धशतक के दम पर 217 रन जोड़े हैं।

हांगकांग की गेंदबाज़ी की बात करें तो इस साल अब तक ऑफब्रेक गेंदबाज़ एहसान खान ने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाएं हैं। वहीं ऑलराउंडर एज़ाज खान ने 8 मुकाबलों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। मोहम्मद ग़ज़नफ़र ने 10 विकेट झटके हैं।

IND vs HK: Match Prediction

भारतीय टीम अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर हांगकांग का सामना करने उतरने वाली है। रोहित की अगुवाई में मैन इन ब्लू शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में इस मुकाबले में इंडियन टीम ही फेवरेट रहेगी।

IND vs HK Head-to-Head

टी-20 क्रिकेट में भारत और हांगकांग का आमना-सामना पहली बार होने वाला है। इससे पहले भारत ने हांगकांग को वनडे फॉर्मेट में दो बार मात दी है। 

IND vs HK Team News

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे। किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की अपडेट सामने नहीं आई है। 

IND vs HK Probable Playing XI

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

हांगकांग - यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेचनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद  ग़ज़नफ़र, आयुष शुक्ला

IND vs HK Fantasy XI

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक, स्कॉट मैककेचनी
बल्लेबाज़ - विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, बाबर हयात
ऑलराउंडर - हार्दिक पांड्या, एज़ाज़ खान
गेंदबाज़ - भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, एहसान खान, मोहम्मद ग़ज़नफ़र

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें