विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार किया ये कारनामा

Updated: Thu, Sep 22 2016 13:17 IST

22 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरूआत की। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 2 साल बाद एक खास कारनामा किया।   

यह भी पढ़ें  युवराज और गंभीर से धोनी की दुश्मनी पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

पिछले 2 साल और 34 पारियों के बाद पहली बार टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाज़ों ने 30 या उससे अधिक रन बनाए हैं। 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरी पारी में भारत के टॉप के तीनों बल्लेबाज़ों ने 30 रनों का आंकड़ा पार किया था। 

यह भी पढ़ें पाकिस्तान का यह गेंदबाज दोनों हाथों से करता है 145 की स्पीड से गेंदबाजी

पिछले 2 साल में भारत के टॉप 3 बल्लेबाज एक ही पारी में 30 से ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पारी की शुरूआत केएल राहुल और मुरली विजय की सलामी जोड़ी ने की। दोनों ने मिलकर 11 ओवर में 42 रन जोड़े जिसमें केएल राहुल ने 32 रन का योगदान दिया। OMG: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने विजय के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा कर नाबाद खेल रहे हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें