भारत बनाम न्यूजीलैंड: वनडे और टी-20 सीरीज के मैच कहां और कितने बजे से खेले जाएगें, जानिए पूरा कार्यक्रम

Updated: Mon, Dec 31 2018 16:51 IST
Twitter

31 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। भारत की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी।

ऐसे में आईए जानते हैं मैच कब और कितने बजे से खेले जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम►

पहला वनडे मैच, 23 जनवरी 2019, बुधवार- सुबह 07:30 बजे, नेपियर

दूसरा वनडे, 26 जनवरी 2019, शनिवार - सुबह 07:30 बजे, बे ओवल, तोरंगा

तीसरा वनडे, 28 जनवरी 2019, सोमवार  सुबह- 07:30 बजे, बे ओवल, तोरंगा

चौथा वनडे, 31 जनवरी 2019, गुरूवार - सुबह 07:30 बजे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

5वां वनडे, 3 फरवरी 2019, रविवार- सुबह 07:30 बजे, वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन

यहाँ देखिये तीन टी-20 मैचों का कार्यक्रम

पहला टी-20 मैच, 06 फरवरी 2019, बुधवार - दोपहर 12:30 बजे, वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन

दूसरा टी-20 मुकाबला 8 फरवरी 2019, शुक्रवार को - 11:30 पूर्वाह्न, ईडन पार्क, ऑकलैंड

तीसरा टी-20 मुकाबला, 10 फरवरी 2019, रविवार - दोपहर 12:30 बजे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें