IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, देर से शुरू होगा खेल

Updated: Fri, Dec 03 2021 09:50 IST
Image Source: Google

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले फैंस के लिए बुरी खबर आई है। मैदान गिला होने के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।

मुंबई में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही थी,जिसके चलते मैदान अभी भी गिला है। भारतीय समय के अनुसार अंपायर 10.30 बजे अंपायर मैदान का जायजा लेने उतरेंगे, जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि टॉस कब होगा औऱ खेल कब तक शुरू होगा।  अंपायर 9.30 बजे भी मैदान का जायजा लेने उतरे थे। 

बता दें कि शेड्यूल के अनुसार सुबह 9 बजे टॉस होना था और 9.30 बजे से खेल शुरू होना था। वानखेड़े में 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 
कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर सीरीज कब्जा करने पर होगी। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

इस मुकाबले में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। जिसके चलते खराब फॉर्म से झूझ रहे मयंक अग्रवाल, अंजिक्य रहाणे या चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। पिछले टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर का इस मैच में बाहर बैठना मुश्किल लह रहा है। अय्यर ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें