IND vs NZ 3rd ODI: क्या बारिश बनेगी इंदौर में विलेन? जानिए कैसा रहेगा तीसरे वनडे में मौसम

Updated: Fri, Jan 16 2026 12:22 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है, क्योंकि इसी से तय होगा कि ट्रॉफी किसके नाम जाती है। सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, जिससे आखिरी मुकाबले का रोमांच और भी बढ़ गया है। भारत ने सीरीज़ की शानदार शुरुआत वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में जीत के साथ की थी।

उस मैच में भारतीय टीम ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड को पीछे छोड़ा था। हालांकि, दूसरे वनडे में तस्वीर पूरी तरह बदल गई। राजकोट में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को सात विकेट से हराया और सीरीज़ में बराबरी हासिल कर ली। हालांकि, तीसरे मैच से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर सवाल बना हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं कि इंदौर में तीसरे वनडे के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है।

मौसम को लेकर फैंस के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को इंदौर में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे पूरा मुकाबला बिना किसी रुकावट के खेले जाने की उम्मीद है। ऐसे में कुल मिलाकर, इंदौर में खेला जाने वाला ये मुकाबला कांटे का होने वाला है, जहां दोनों टीमें सीरीज़ जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी और फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

भारतीय वनडे टीम: शुभमन गिल (C), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (WK), श्रेयस अय्यर (VC), आयुष बदोनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: माइकल ब्रेसवेल (c), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, ज़ैक फाउल्क्स, मिच हे (wk), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें