OMG: कोहली ने किया ये कमाल, ऐसा करते ही बने भारत के सबसे महान कप्तान

Updated: Wed, Oct 12 2016 00:17 IST

12 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। इंदौर टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड की टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। इस सीरीज में अश्विन की गेंदबाजी ने कमाल किया और अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। 

मैदान पर भिड़े जोस बटलर और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने की लड़ाई, अंपायर पर भी निकाला गु्स्सा: VIDEO

यहां जानें अश्विन के साथ – साथ कितने सारे रिकॉर्ड बने..

BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड

# विराट कोहली की कप्तानी में भारत की टीम ने बिना हारे 13 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। वैसे कोहली की कप्तानी में भारत ने 17 टेस्ट मैच में 10 में जीत, 5 टेस्ट ड्रा और केवल 2 टेस्ट मैच हारी है।

# भारत के कप्तान कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 217 रन बनाए। ऐसा करते ही कोहली ऐसे 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनाए हैं।

#BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

# 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने किसी टीम का पूर्ण सफाया चौथी बार किया है। इसस पहले भारत की टीम ने श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वाइट वॉश किया है।

# 39 टेस्ट मैचों में अश्विन ने कमाल करते हुए कुल 220 विकेट चटका चुके हैं। जो इतने टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

BREAKING: कोहली ने हरभजन सिंह को लताड़ा, दिया ऐसा बयान

सबसे तेजी से 220 विकेट लेने वाले गेंदबाज..(39 टेस्ट)

220 आर अश्विन

216 क्लैरी ग्रिमेट (37 टेस्ट!)

208 वकार यूनुस

206 डेनिस लिली

204 डेल स्टेन

# अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में सांतवीं बार मैन ऑप द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है जो किसी भारतीय गेंदबाज के द्वारा किया गया एक शानदार रिकॉर्ड है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार मैन ऑप द सीरीज का खिताब जीतने का रिकॉर्ड महान मुरलीधरन के नाम हैं। मुरलीधरन ने कुल 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में सफल रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अश्विन आने वाले 10 टेस्ट मैचों में मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगें।

BREAKING: अश्विन ने लिखा नया इतिहास, हरभजन के रिकॉर्ड की करी बराबरी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें