मैदान पर भिड़े जोस बटलर और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने की लड़ाई, अंपायर पर भ ()
10 अक्टूबर, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर में खेले गए बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में एक ऐसी घटना घटी जिससे एक बार फिर इस जैंटलमेन गेम पर दाग लग गया।
#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद
मैच में हुआ यूं कि जोस बटलर जब 57 रन पर खेल रहे थे तभी तस्कीन अहमद की एक गेंद को अच्छी तरह से खेलने से चुक गए और पेड पर लगती हुई गेंद लेग साइड पर चली गई। ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने बटलर के आउट होने की अपील की।
BREAKING: सर जडेजा ने किया ऐसा काम जिससे कोहली हो हुए खफा, भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
पहले तो अंपायर ने इस अपील को ठुकरा दिया लकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अंपायर के इस फैसले को चैंरेंज किया।