BREAKING: सर जडेजा ने किया ऐसा काम जिससे कोहली हो हुए खफा, भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
9 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने की ऐसी गलती जिससे भारत की टीम को 5 रन का खामियाजा भूगतना पड़ा। हुआ यूं कि जडेजा अपने बल्लेबाजी के क्रम में पिच के बाचों
9 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने की ऐसी गलती जिससे भारत की टीम को 5 रन का खामियाजा भूगतना पड़ा। हुआ यूं कि जडेजा अपने बल्लेबाजी के क्रम में पिच के बाचों बीच दौड़ रहे थे जिसके कारण अंपायपर ने जडेजा को कई बार ऐसा ना करने की चेतावनी दी।
धोनी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए कोहली, ऐसा कर जाते तो कहली बन जातें किंग कोहली
लेकिन ट्रेंट बोल्ट की एक गेंद पर जडेजा कट खेलकर पिच के बीचों बीच रन लेने वास्ते दौड़ पड़े। जिसके बाद मैच में अंपायरिंग कर रहे ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने जडेजा को 5 रन की पनाल्टी की सजा सुना दी। जिससे 5 रन न्यूजीलैंड के खाते में चला गया।
Trending
जडेजा की इस गलती का फायदा न्यूजीलैंड की टीम को मिला और बिना कोई गेंद खेले ही न्यूजीलैंड की टीम को 5 रन का फायदा हो गया।
BREAKING: इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली बनेगें धोनी और गांगुली से भी महान कप्तान
गौरतलब है कि क्रिकेट के नियम अंडर सेक्शन 14 ऑफ लॉ 42 के अनुसार अंपायर के पास यह अधिकार है कि यदि कोई खिलाड़ी बार – बार समझाने के बाद भी एक ही गलती करता है तो अंपायर पेनाल्टी के रूप में 5 रन विरोधी टीम को दे सकते हैं।
सचिन के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो कोहली शायद नहीं तोड़ पाएगें..
आपको बता दें कि भारत की टीम की पारी 555/5 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। जिसके जबाव में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 28 रन बना लिए थे।