कानपुर टेस्ट: लंच तक न्यूजीलैंड दो विकेट पर 197 रन

Updated: Sat, Nov 27 2021 13:06 IST
Image Source: Google

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड की टीम ने 85.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर 197 रन बना लिए हैं। टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बना लिए थे।

दोनों बल्लेबाज टॉम लाथम और विल यंग ने 396 गेंदों पर 151 रनों की शानदार साझेदारी की। तभी भारतीय गेंदबाज अश्विन ने अपनी पहली गेंद पर यंग को आउट कर दिया। यंग ने 214 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 89 रन बनाए। कीवी टीम अभी भी भारत से 148 रन पीछे है। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन ने 64 गेंदों में दो चौके की मदद से टीम के खाते में 18 रन जोड़े और भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के 11वें ओवर की तीसरी गेंद में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

उधर, न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टिम साउदी ने पांच विकेट अपने नाम किए। इससे पहले, भारत ने शुक्रवार के दिन चार विकेट गंवाकर 258 रन से शुरूआत की थी, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया, लेकिन मैच में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत 111.1 ओवर में 345/10 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50, टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/85), (न्यूजीलैंड 85.3 ओवर में 197/2, टॉम लैथम 82 पर नाबाद)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें