IND vs NZ: इन 4 रिकॉर्ड्स के चलते वन डे सीरीज में टीम इंडिया की जीत पक्की

Updated: Fri, Oct 14 2016 13:54 IST
इन 4 रिकॉर्ड्स के चलते वन डे सीरीज में टीम इंडिया की जीत पक्की ()

14 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में 16 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वन डे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट में कीवियों का सूपड़ा साफ करने वाली टीम इंडिया की नजरें अब वन डे सीरीज पर भी कब्जा करने पर होगी।  दोनों के बीच के पुराने आंकड़े भी सीरीज में भारत की जीत की दावेदारी पेश करते हैं। 

यह भी पढ़ें: अजहर अली ने रचा इतिहास, 140 साल में ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बने

भारतीय सरजमीं पर  वन डे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आइए एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में हुए टीम इंडिया के मुकाबलों के जुड़े आंकड़ों पर एक नंजर

# 1975 में पहली बार टकरानें वाली भारत औऱ न्यूजीलैंड की टीम के बीच अभी तक 93 वन-डे मैच खेले गए है जिनमें से भारत ने 46 में जीत दर्ज की जबकि 41 में न्यूजीलैंड को जीत हासिल हुई है। 1 मैच टाई तथा 5 बेनतीजा रहे।

BREAKING NEWS: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

# टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच भारतीय सरजमीं पर अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। 27 में से 21 मैचों में भारत की और सिर्फ 5 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। 

जरूर पढ़ें: धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

# भारतीय टीम अपने घर में पिछले 13 सालों से न्यूजीलैंड के हाथों कोई वन डे मैच नहीं हारी है। न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी मात 6 नवंबर 2003 को कटक वन डे मैच में दी थी। टीवीएस कप के उस मुकाबले में भारत 4 विकेट से मुकाबला हार गया था।  

# इससे पहले अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने आखिरी सीरीज साल 2010 मे खेली थी। उस समय गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पांच वन डे मैचों की सीरीज में कीवी टीम का 5-0 से सफाया किया था।

 PHOTOS: मिलिए हार्दिक पडंया की हॉट गर्लफ्रेंड लीशा शर्मा से, हो जाएंगी खूबसूरती के कायल

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें