World Cup 2023, पहला सेमीफाइनल: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

Updated: Mon, Nov 13 2023 18:45 IST
Image Source: Google

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने लीग के सभी 9 मैच जीते है और टॉप पर रहे है। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही है। ऐसे में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है। भारत ने लीग मैच में कीवी टीम को मात भी दी थी। 

हेड टू हेड: IND vs NZ

दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए 117 मुकाबलों की बात की जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 59 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं कीवी टीम ने 50 मैच जीते है। 7 मैच का रिजल्ट नहीं निकला है और एक मैच टाई रहा है। 

टीम न्यूज: IND vs NZ

भारत (IND)

भारतीय टीम की बात की जाए तो वर्ल्ड कप 2023 में उनके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे में मैनेजमेंट और फैंस उम्मीद करेंगे कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टीम अच्छा प्रदर्शन करें और उन्हें सेमीफाइनल में हराते हुए फाइनल में जाए। मिडिल आर्डर थोड़ा चिंता का विषय था लेकिन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ शतकीय पारियां खेलकर इस कमी को दूर कर दिया जोकि टीम के लिए बहुत अच्छी बात है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। 

न्यूज़ीलैंड (NZ)

न्यूज़ीलैंड टीम की बात करें तो डेवोन कॉनवे ने शुरुआत में तो अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से उनका बल्ले शांत रहा है। हालांकि श्रीलंका के खिलफ अच्छीं पारी खेलकर उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। रचिन रविंद्र ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारत के खिलाफ उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कप्तान केन विलियमसन भी अहम भूमिका निभाएंगे। मिडिल आर्डर में डेरिल मिचेल के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी योगदान देना होगा। गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सेंटनर पर होगी। 

न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी,  ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन। 

IND vs NZ मैच डिटेल्स

स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दिनांक और समय: 15 नवंबर दोपहर 02:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टीवी ब्रॉडकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क 

पिच रिपोर्ट: IND vs NZ 

Also Read: Live Score

वानखेड़े स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार है। पेसर को पहले पावरप्ले ओवरों में सतह से प्रारंभिक स्विंग और सीम मूवमेंट भी मिलता है। लाल मिट्टी की सतह का उछाल इस मैदान पर स्पिनरों को विकेट लेने में मदद करेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें