IND vs NZ: भारत- न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए हुई टीमों की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल और दोनों टीम

Updated: Thu, Jan 16 2020 12:56 IST
Google Search

16 जनवरी,नई दिल्ली। जनवरी के अंत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए दोनों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम 20 जनवरी को लिमिटेड ओवर और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होगी। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 24 जनवरी और दूसरा टी-20 26 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क, चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम और पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला माउंट मौनगनुई के बे ओवल मैदान में खेला जाएगा।

यह सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे से खेले जाएंगे। 

इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरूआत 5 फरवरी और टेस्ट सीरीज की शुरूआत 21 फरवरी से होगी।

टीमें इस प्रकार हैं

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरियन मिशेल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकर, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें