कीवी गेंदबाज ने कहा: भारत के इस बल्लेबाज को आउट करना बेहद मुश्किल

Updated: Sat, Feb 02 2019 17:31 IST
Twitter

2 फरवरी। भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली। न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को 92 रनों पर आउट कर दिया था और आठ विकेट से जीत हासिल कर ली थी।

सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड रविवार को वैस्टपेक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौटना चाहेगा तो वहीं किवी टीम एक और जीत हासिल कर सीरीज का विजयी अंत चाहेगी। 

पांचवें वनडे से पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज जेम्स नीशम ने धोनी को लेकर खास बयान दिया है। जेम्स नीशम ने कहा कि धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिती से टीम को  बाहर निकाल आते हैं।

जेम्स नीशम ने कहा कि जब तक आप धोनी का विकेट नहीं ले लेते तबतक आप मैच में जीत नहीं सकते हैं। इसके साथ - साथ जेम्स नीशम ने कहा कि पांचवें वनडे में यदि धोनी खेलते हैं तो उनका विकेट निकालना हमारी टीम के लिए पहली प्राथमिकता होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें