Asia Cup 2022, 2nd Match #INDvsPAK: एशिया कप में भारत अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ रविवार 28 अगस्त को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने नज़र आएगा। आइए एक नज़र डालते हैं मैच प्रीव्यू, फैंटेसी 11 पर Kaptain 11 के सौजन्य से। आप अपनी Fantasy 11  यहाँ बना सकते हैं

Advertisement

IND vs PAK: Match Details

  • दिन - रविवार, 28 अगस्त 2022
  • समय - 07:30 PM
  • वेन्यू - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई 
Advertisement

IND vs PAK: Match Preview & Team News

भारत के लिए इस साल अब तक टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बनाए हैं, लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियो को एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। हालांकि विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हो चुकी है। वहीं सूर्यकुमार यादव भी शानदार फॉर्म में है। इस साल सूर्य ने अब तक12 इनिंग्स में 189.38 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के मिस्टर 360 पाकिस्तानी गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए हैं। भुवनेश्वर ने 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.38 का रहा है। लेकिन टीम एशिया कप में स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को जरूर मिस करेगी। हालांकि कैप्टन रोहित ने युवा गेंदबाज़ अर्शदीप और आवेश पर खुब भरोसा जताया है।

पाकिस्तान के लिए इस साल अब तक विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रिज़वान के बैट से 27 इनिंग में 1349 रन निकले हैं। इस दौरान रिज़वान ने 134.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने 1 शतक और 12 हाफ सेंचुरी लगाई है। बाबर आज़म की फॉर्म भी अच्छी है वह 27 मैचों में 1005 रन बना चुके है। फखर जमान भी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं।

Advertisement

पाकिस्तान अपने स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के बगैर ही टूर्नामेंट में खेलती नज़र आएगी। लेकिन इसके बावजूद टीम की बॉलिंग अच्छी दिख रहे है। हारिस रऊफ ने 22 इनिंग में पाकिस्तान के लिए 26 विकेट चटकाए हैं। वहीं अब तक इस साल शादाब खान 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Match Prediction: Who Will Win Today's Cricket Match? IND vs PAK

भारत पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीम अच्छी लय में दिख रही हैं, लेकिन भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन पाकिस्तान की टीम से बेहतर नज़र आ रहा है।

Advertisement

IND vs PAK Head-to-Head (H2H) In T20Is:

  • कुल – 09
  • भारत – 07
  • पाकिस्तान – 02

IND vs PAK संभावित प्लेइंग XI:

Advertisement

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद हसनैन

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

Advertisement

IND vs PAK Kaptain 11 Fantasy XI:

  • विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान, ऋषभ पंत
  • बल्लेबाज- बाबर आजम, सूर्यकुमार यादव, फखर जमान, विराट कोहली
  • ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, शादाब खान
  • गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हारिस रऊफ

Advertisement

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार