Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान के मैच में बन सकते हैं 5 महारिकॉर्ड अभिषेक,-SKY समेत 4 खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका

Updated: Sat, Sep 27 2025 16:12 IST
Image Source: Twitter

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final Stats Preview: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (28 सितंबर) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहली बार इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों के टीम फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में कई भारतीय खिलाड़ी खा रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए जानते हैं। 

1000 टी-20 इंटरनेशनल रन

संजू सैमसन को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 मैच की 41 पारियों में 969 रन बनाए हैं। 31 रन बनाते ही वह इस फॉर्मेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। 

इसके अलावा सैमसन ने अभी तक 55 छक्के जड़े हैं। चार छक्के जड़ते ही वह टी-20 इंटनरेशनल में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना (58) को पछाड़कर आठवें नंबर पर आ जाएंगे। 

टी-20 इंटरनेशनल में 150 छ्क्के

भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (148) अगर इस मैच में दो छक्के जड़  लेते हैं को टी-20 इंटनरेशनल में 150 छक्के जड़ने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेट बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा, मुहम्मद वसीम, मार्टिन गुप्टिल और जोस बटलर की इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।

टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और 100 छक्के

हार्दिक पांड्या (98 विकेट) अगर दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह के बाद 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा हार्दिक को टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्के जड़ने की दरकार है। 

टूटने की कगार पर विराट कोहली का रिकॉर्ड

मौजूदा एशिया कप में अभिषेक शर्मा ने छह पारियों में 309 रन बनाए हैं, जिसमें तीन पचास प्लस स्कोर शामिल है। 11 रन बनाते ही वह एक टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे। 

खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

Also Read: LIVE Cricket Score

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 30 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ने का मौका होगा। फिलहाल इन तीनों खिलाड़ियों ने लगातार सात पारियों में यह कारनामा किया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें