IND vs PAK: विराट कोहली से लेकर बाबर आजम तक, ये 4 प्लेयर बैटल पर होगी सभी की निगाहें
IND vs PAK, Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन चार प्लेयर बैटल्स के बारे में जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले में विजेता का फैसला करेंगी।
रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी (Rohit Sharma vs Shaheen Afridi)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तानी बाएं हाथ के गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी से संभलकर रहना पड़ेगा। आपको बता दें कि हिटमैन गजब की फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें लेफ्ट हेल्ड बॉलर्स के सामने संघर्ष करता देखा गया है। ऐसे में शाहीन पूरी कोशिश करेंगे कि वह रोहित को नई गेंद से परेशान करें और जल्दी आउट करके पवेलियन भेजे। यह भी जान लीजिए कि बीते समय में शाहीन ने रोहित को परेशान किया है, लेकिन जब कोलंबो में आखिरी बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब हिटमैन ने शाहीन को दिन में तारे दिखा दिये थे।
विराट कोहली बनाम हारिस रऊफ (Virat Kohli vs Haris Rauf)
विराट कोहली और हारिस के बीच भी एक मज़ेदार मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा। विराट भी हिटमैन की तरह अच्छी फॉर्म में हैं, वहीं हारिस वह गेंदबाज़ हैं जो अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं। हारिस अपनी टीम के लिए मिडिल ओवर्स करते हैं और ऐसे में उनका सामना विराट से जरूर होगा। आपको बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप जब विराट ने हारिस को टारगेट करके 2 छक्के लगाए थे उन्हें हारिस आज तक नहीं भूला सके हैं। कोहली अब तक हारिस पर भारी दिखे हैं, लेकिन हारिस इस बार विराट को फंसाना चाहेंगे।
बाबर आज़म बनाम जसप्रीत बुमराह (Babar Azam vs Jasprit Bumrah)
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को रन मशीन कहा जाता है, लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक वह बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे। आपको बता दें कि पिछली बार जब भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब बाबर आज़म बुमराह की गेंदों पर सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे थे, ऐसे में एक बार फिर उन पर बुमराह का सामना करना का प्रेशर जरूर होगी। लेकिन अगर वह बुमराह को टारगेट कर पाते हैं तो पाकिस्तान एक बड़ा स्कोर जरूर बना सकेगा।
इफ्तिखार अहमद बनाम कुलदीप यादव (Iftikhar Ahmed vs Kuldeep Yadav)
Also Read: Live Score
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद उनकी टीम के मिडिल ऑर्डर की ताकत हैं। इफ्तिखार लंबे-लंबे छक्के लगाकर पाकिस्तान के लिए मैच पलटने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन भारत के सामने यह करने के लिए इफ्तिखार को कुलदीप यादव की फिरकी से पार पाना होगा। आपको बता दें कि बीते समय में कुलदीप भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड रहे हैं। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने हर बार जरूरत पड़ने पर कप्तान रोहित को विकेट दिलाया है, ऐसे में इफ्तिखार उनके खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा।