भारत-पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2024 महामुकाबले से जुडी 5 बड़ी बातें

Updated: Sun, Jun 09 2024 13:43 IST
India vs Pakistan (Image Source: Google)

भारत Vs पाकिस्तान T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला, जिसके आगे फाइनल की चमक भी फीकी पड़ती है। ये महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस मैच से पहले 5 ऐसी बातें बताते हैं भारत-पाकिस्तान की टक्कर को लेकर आपके रोमांच को डबल कर देंगी। 

सबसे पहले बात करते हैं टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड की। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 6 और पाकिस्तान ने सिर्फ 1 मैच जीता है। 


करीब 250 करोड़ की लागत से बने नासाऊ इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम को इस टी-20 वर्ल्ड कप के बाद तोड़ दिया जाएगा। भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद यहां वर्ल्ड कप के सिर्फ 3 मैच और खेले जाएंगे। 


इस स्टेडियम को बनाने में 4 महीने का समय लगा और इसका इस्तेमाल सिर्फ 10 दिन के लिए होगा, जिसमें कुल 8 मैच इंटरनेशनल मैच होने हैं।  पहला मैच 3 जून को साउथ अफ्रीका-श्रीलंका के बीच हुआ और आखिरी मैच भारत-अमेरिका के बीच 12 जून को होगा। 


अमेरिकी मीडिया की कई रिपोर्ट्स के अनुसार भारत-पाकिस्तान के लिए महामुकाबले के लिए टिकट ऑनलाइन resale प्लेटफॉर्म पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की भी टिकट बिकी है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार भारत-पाकिस्तान के मैच की सबसे महंगी टिकट 10 हजार डॉलर यानी करीब सवा आठ लाख रुपये की है। 


Also Read: Live Score

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की 500वीं पारी खेलेंगे। भारत के लिए अभी तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने ही उनसे पहले यह मुकाम हासिल किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें